संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार की सुबह भीषड़ सड़क हादसा हुआ। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया स्थित मणि पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर खड़े टैंकर में पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक चायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पूछताछ की और छानबीन में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, इंडस्ट्रीयल चौकी इंचार्ज गयासुद्दीन ने बताया कि देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके के मांगा कोडर निवासी 30 वर्षीय संदीप पुत्र श्रीराम पंजाब में नौकरी करता है। वह अपने निजी पिकअप से अपनी 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया बेटा शनि (10), अभिमन्यु (7) और 48 वर्षीय सास तारा देवी के साथ देवरिया जा रहे थे।
रविवार सुबह छह बजे के करीब हाइवे पर मणि पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर खड़े टैंकर से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में चालक घायल हो गया। जबकि चालक की पत्नी दोनों बेटे और सास की मौत हो गई। घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिजन और रिश्तेदार सूचना पर पहुंच गए। शवों को कब्जे में ले लिया गया है।
दुकान का लिंटर गिरने से दर्जन भर मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत
कासगंज। कासगंज शहर के प्रभुपार्क नदरई गेट रोड पर रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। एक निर्माणाधीन दुकान का लिंटर भरभराकर गिर गया। लिंटर डालने का कार्य कर रहे मजदूर व दुकान स्वामी मलबे में दब गए। दुकानस्वामी सहित तीन की मौत हो गई। वहीं सात अन्य मजदूर घायल हो गएद। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दो घंटे से अधिक समय तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका।
हादसा नदरई गेट इलाके में प्रभुपार्क के सामने सुबह करीब 8ः30 बजे हुआ। यहां भवन स्वामी कुलदीप बिड़ला अपनी दुकान का लिंटर का कार्य करा रहे थे। लिंटर डलवाने की कार्रवाई शनिवार रात से चालू थी। रविवार सुबह हादसा हो गया। लिंटर गिरते ही चीखपुकार मच गई। आस पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोग लिंटर के ऊपर थे और कुछ नीचे। ऊपर वाले मजदूरों को तो तत्काल निकाल लिया गया, लेकिन नीचे दबे मजदूरों के ऊपर काफी मलबा था।
तत्काल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे। नगरपालिका की टीम भी आ गई। जेसीबी और हाईड्रा मशीन को मौके पर बुलाया। जिससे भवन की दीवारें तोड़ी गईं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों को निकालकर चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दुकानस्वामी सहित तीन लोगों को मृतक घोषित कर दिया। दुकानस्वामी कुलदीप कुमार बिड़ला (44) पुत्र सत्य प्रकाश निवाली गली छिपट्टी भी मलबे में दब गए जिनकी मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा श्रमिक राकेश (20) पुत्र कुंवरपाल निवासी गली नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी एवं धीरज कश्यप (20) पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी गंगेश्वर कॉलोनी की मौत हो गई।
सात मजदूर हुए घायल
घायल मजदूरों में राजकुमार पुत्र नाथूराम, विजय पुत्र शेर सिंह, अजय पुत्र शेर सिंह, धरमपाल पुत्र चंद्रपाल निवासीगण गंगेश्वर कॉलोनी, धर्मेंद्र पुत्र वीरपाल निवासी चंडौस, हरी सिंह पुत्र टीकाराम, सुरेंद्र पुत्र टीकाराम निवासीगण नगला थनी शामिल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। डीएम सीपी सिंह, एसपी मनोज कुमार सोनकर, एएसपी आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी, तहसील अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कराया।