पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया.
इस मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने दी। उन्होने बताया कि लगभग शाम साढ़े सात बजे जखेटी पीपलीपानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस टीम व एसडीआरएफ तथा फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची. जहां जवानों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी किया गया और घायलो को जिला चिकित्सालय पौड़ी भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल चार लोग सवार थे. जिसमे से दो व्यक्तियों को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है.