बागपत। उत्तर प्रदेश के जिले में मंगलवार सुबह एक ईट के भट्टे के एक कमरे की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बागपत के जिला मजिस्ट्रेट राज कमल यादव ने कहा, “कमरे की छत गिरने से तीन बहनों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की उम्र 15 और 12 साल थी, तीसरे की उम्र दो महीने थी।”
अधिकारी ने आगे कहा, “उनकी सिर्फ मां ही देखरेख करती हैं। उनकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। हम उन्हें प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।”