शामली। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिला के कस्बा उखड़ाल में टाटा सूमो गाड़ी के खाई में पलटने से कस्बा एलम और बागपत के गांव हेवा निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

शामली जनपद में कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी 21 वर्षीय समीर पुत्र ताहिर व छोटू पुत्र अकबर जनपद बागपत के गांव हेवा निवासी सहित करीब आधा दर्जन लोग जम्मू कश्मीर के जिला रामबन के कस्बा उखड़ाल में कपड़े की फेरी लगाने का कार्य करते हैं। शनिवार की सुबह सभी लोग टाटा सूमो में सवार होकर कपड़े की फेरी लगाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही टाटा सूमो उखड़ाल कस्बे के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो टाटा सूमो असंतुलित होकर खाई में पलट गई। 

टाटा सूमो के खाई में पलटने से मौके पर ही समीर पुत्र ताहिर निवासी एलम और गुलजार निवासी हेवा बागपत की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छोटू पुत्र अकबर सहित आधा दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं हादसे की सूचना पर सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव अभियान चलाते हुए सभी घायलों को उखड़ाल कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए।