यह हादसा सोमवार की शाम उस वक्त हुआ, जब हरिद्वार की तरफ से आ रहे पल्सर बाइक सवार एक व्यक्ति व महिला और 12 साल के किशोर को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
बताया गया कि टक्कर लगने के बाद ट्रक ने तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक तीनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को हटाकर जाम खुलवाया और हाईवे को सुचारू किया।
वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। मोबाइल नंबर मिला है उसके आधार पर शिनाख्त कराई जा रही है।