शामली में ट्रक से कुचलकर मोपेड पर सवार दंपती की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपित ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। स्‍वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू निवासी 55 वर्षीय वीर सिंह पुत्र हुकुम चंद अपनी 50 वर्षीय पत्नी शर्मिष्ठा के साथ शामली आ रहे थे। जब वह शहर के दिल्ली रोड पर पहुंचे तो शामली की ओर से जा रहे एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक के नीचे आ गए। इस दौरान महिला की मौके पर मौत हो गई। घायल व्यक्ति को पुलिस ने शामली सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के दौरान व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। दंपति की मौत की सूचना पर स्वजन अस्पताल में पहुंचे है। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। मृतक के पुत्र की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।