मेरठ. मेरठ में कंकरखेड़ा खिर्वा रोड पर मुठभेड़ के दौरान मेरठ एसओजी टीम और कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने 3 लोगों को गोली मारी घायल के नाम बुलंदशहर का रहने वाला रफीक अहमद, दूसरा लोनी का निवासी अमन और तीसरा कंकरखेड़ा चमन विहार का रहने वाला जगत है।

गोली लगने के बाद घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और इनके अन्य 10 साथियों को पुलिस ने माल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास दो पिकअप गाड़ी,दो छोटा हाथी टेंपो बरामद किये, जिनके अंदर चोरी किया बिजली का तार ओर बडे टावर का सामान भरा है, इसी के साथ पुलिस ने इनके पास एक i20 कार और एक अपाची मोटरसाइकिल एक गैस सिलेंडर इनके पास से बरामद किया है ।

इनका मेन मास्टर माइंड कंकरखेडा का रहने वाला जगत है जोकि अपने साथियों के साथ जाकर जहा बिजली की बडी लाइनो पर काम चल रहा है।

वहां पर पहले रेकी करता था फिर रात अपने साथियों के साथ मिलकर वहा पर चोरी व डैकती डालने जाते थे। इस गैग ने खतौली , खरखौदा, भोजपुर,किला परीक्षितगढ़, कंकरखेडा जहाँ पर रेलवे बिजली घर ओर बडे टावर लगाऐ जा रहे है, वहां पर यह घटना कर चुके है।