झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. झांसी के समथर कस्बे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज से अपनी दुकान में रखे तरबूज साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि समथर थाना क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में एक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज से अपने दुकान में रखे सामान को साफ करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
#झाँसी राष्ट्रीय ध्वज से तरबूज साफ करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है @dmjhansi1 @jhansipolice @Uppolice @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/d8yxbdPRni
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) April 7, 2023
आपको बता दें कि, फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के तहत तिरंगे का इस्तेमाल करने के बाद उसे मर्यादित तरीके से एकांत में रखना जरूरी होता है. अगर कोई व्यक्ति तिरंगे को गलत ढंग से इस्तेमाल करते हुए दिखाई देता है तो उस पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते, इसे जलाते, दूषित करते, कुचलते, गलत उपयोग करते या नियम विरुद्ध ध्वजारोहण करते पाया जाता है तो उसे तीन साल की जेल या जुर्माना देने की सजा सुनाई जा सकती है.