कासगंज। कासगंज जिले के पटियाली में एक युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। उसने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया। मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

घटना पटियाली कस्बा के मोहल्ला मिश्राना की है, जहां शुक्रवार की सुबह तड़के 35 वर्षीय नबी हसन ने कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। सुसाइड करने से पहले नबी हसन ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उसने आत्महत्या करने की वजह बताई।

वीडियो में वह कह रहा है कि उसका का पड़ोसी तौफीक के उसकी पत्नी से संबंध हैं। जब भी वह अपनी पत्नी को दिल्ली या गाजियाबाद काम के सिलसिले से लेकर पहुंचा तो तौफीक भी वहीं पहुंच गया। कई बार तौफीक को ऐसा न करने की हिदायत भी की गई, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद वह पत्नी को लेकर पटियाली अपने घर रहने लगा।
पत्नी के प्रेमी ने घर में घुसकर पीटा
यहां भी तौफीक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। तंग आकर नबी हसन ने फिर उसे समझाना चाहा, जिस पर तौफीक, उसके भाई तौसीफ और पिता शरीफ ने घर में घुसकर नबी हसन को बेरहमी से पीटा। उसकी पत्नी ने भी आरोपियों की साथ दिया। इस घटना से आहत नबी हसन ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली।

नबी हसन ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी नीलोफर को छोड़कर सात वर्ष पूर्व संगम विहार दिल्ली की रहने वाली नाजरीन से दूसरी शादी रचाई। नाजरीन की पहली शादी थाना सहावर के फरोली गांव के समसुल नाम के युवक से हुई थी, जिसके बाद नाजरीन और समसुल दोनों पटियाली आकर रहने लगे।

यहीं नबी हसन और नाजरीन की मुलाकात हुई। फिर दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। कुछ बाद दोनों ने निकाह कर लिया। पांच वर्ष दोनों साथ रह रहे थे। कुछ दिन से नबी हसन को उसके चरित्र पर शक होने लगा। बाद में उसे पता चला है कि नाजरीन के संबंध पड़ोसी तौफीक से हैं।

आरोपी पत्नी नाजरीन के पहले पति से चार बच्चे हैं। नबी हसन से दो बच्चे हैं। नबी हसन की पहली पत्नी से भी तीन बच्चे हैं। जो अपनी मां के साथ ही रहते हैं। नबी हसन की मौत के बाद उसके पिता ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस जांच कर रही है।