बिजनौर। जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक तथा कैंटर के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव बिसाठ के निकट ट्रैक व कैंटर की भिड़ंत में सोमवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब पांच बजे बिसाठ के सामने कैंटर की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक मोहम्मद शाह, पता अज्ञात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं हेल्पर अधीर कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी मिलकिया थाना पुआया, जिला शाहजहांपुर को हल्की चोट आई।
वहीं, आयशर कैंटर चालक सुशील वर्मा पुत्र रामयज्ञ वर्मा व हेल्पर पवन गुप्ता पुत्र गुप्ता निवासी ग्राम रामपुर भागल, जिला अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए बुद्धा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ईलाज के दौरान सुशील वर्मा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।