मेरठ। जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव रार्धना में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोडकर माहौल बिगाडने की कोशिश की। उधर, जानी खुर्द क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में सोमवार सुबह एक वारंटी युवक को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ में सरधना क्षेत्र के रार्धना गांव में असामाजिक तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। वहीं, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नई प्रतिमा रखवाने की कवायद शुरू की।
बताया गया कि गांव में तीसरी बार आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया है। उधर, जानकारी मिलने पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। अनुसूचित जाति के लोगों ने घटना की निंदा की है और उनमें रोष है।
उधर जानी खुर्द क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में सोमवार सुबह एक वारंटी युवक को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने वारंटी युवक को जबरदस्ती पुलिस से छुड़ा लिया। वहीं, ग्रामीण से मारपीट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने करीब 10-15 युवकों को हिरासत में लिया है।
कस्बा सिवालखास निवासी फुरकान को जानी पुलिस सोमवार सुबह पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी। फुरकान के न्यायालय से वारंट हैं। फुरकान को पुलिस जैसे ही घर से पकड़कर चलने लगी तो महिलाओं ने जबरदस्ती फुरकान को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। किसी प्रकार पुलिस ने फुरकान को जीप में बैठा लिया और चलने लगी। इसी दौरान कुछ युवकों ने जीप के आगे खड़े होकर पुलिस को रोक दिया। इसके बाद युवकों ने पुलिस पर हमला कर फुरकान को छुड़ा लिया। वहीं, ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में सिवालखास चौकी पर तैनात दीवान मदन सिंह घायल हो गए। जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के अनुसार, घटना को लेकर करीब 10-15 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। घायल पुलिसकर्मी का उपचार करवाया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ में खाई में ट्रक पलटने से चालक की मौत
सरधना में मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बपासरी के पास सोमवार सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा। सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद सीओ सरधना को जानकारी दी गई। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को ट्रक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार, विपिन पुत्र नवीन निवासी शिवपुरम मेरठ रविवार देर रात ट्रक में सिल्वर की एंगल भरकर करनाल जा रहा था। मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बपारसी के पास पहुंचा तो मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और दूसरी तरफ जा पलटा। ट्रक के नीचे दबने से चालक विपिन की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद देर रात में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए फोन किया गया। लेकिन कंट्रोल रूम की तरफ से फोन नहीं उठा। जिसके बाद ग्रामीणों ने सीओ शिव प्रताप सिंह को सड़क हादसे की जानकारी दी। तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।