फिल्म अभिनेता तुषार कपूर एक फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे और बाइक चलाई। इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
तुषार ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। वो शनिवार दोपहर को ताज होटल के सामने पहुंचे और बाइक दौड़ाई। जब वह बाइक चलाकर आईनॉक्स मॉल पहुंचे तो उनके फैंस की भीड़ जुट गई। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जिसे लेकर वहां मौजूद लोगों का कहना था कि तुषार हेलमेट लगाते तो बेहतर संदेश जाता। शायद आयोजकों ने उन्हें सलाह नहीं दी होगी।
शहर में शूटिग व प्रमोशन के लिए सितारों का आगमन होता रहता है और उनकी गतिविधियां चर्चा का केंद्र बन जाती हैं। तुषार को शहर में बाइक पर देखकर उनके फैंस खुश हो गए।
तुषार ने लखनऊ में यहां के मशहूर व्यंजनों का स्वाद लिया और फिर वापस लौट गए।
वो बाइक पर बैठकर ताज होटल के सामने से निकले और फिर आईनॉक्स की तरफ निकल गए।
तुषार कपूर को रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की फिल्मों से खास पहचान मिली और वह लोगों के चहेते बन गए।
तुषार की बाइक राइडिंग के दृश्य। इस दौरान उन्होंने खूब इंज्वाय किया।
तुषार ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और इवेंट में शामिल होने के लिए चले गए।
तुषार कपूर ने पूरे रास्ते में कहीं भी हेलमेट नहीं लगाई। यही हाल उनके साथ मौजूद रहे अन्य बाइकर्स का रहा।
तुषार कपूर ने मीडियाकर्मियों के लिए तस्वीरें खिंचवाई और फिर चले गए।