सरधना थानाक्षेत्र के बिनोली सरधना रोड पर ब्लॉक कार्यालय परिसर में दो मासूम बच्चे जमीन पर लेटे हुए मिलने से हड़कंप मच गया। कई घंटों बाद तक भी कोई बच्चों का वारिस नहीं आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जुड़वां बच्चे लावारिश हालत में देखे तो लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी।
मौके पर मौजूद महिलाएं बच्चों को साथ ले जाने की बात करने लगीं। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर भी पहुंची और दोनों मासूम बच्चों की मां व परिजनों के बारे में पता लगाने का प्रयास करने लगी। आखिर पुलिस को कामयाबी मिली और चार बच्चो की मंदबुद्धि मां को उसके परिजनों तक पहुंचाने पर सभी ने तारीफ की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सरधना ब्लॉक कार्यालय परिसर में जमीन पर लावारिस हालत में दो बच्चे रोते बिलखते मिले। छोटे बच्चों को रोते बिलखते देख वहां भीड़ जमा हो गई। हालांकि बच्चों के पास दूध की बोतल भी रखी मिलीं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की।
बताया कि करीब दो माह के जुड़वां बच्चों की मां के बारे में जानकारी की गई। जिसके दो घंटे बाद स्थानीय लोगों की मदद से थाना पुलिस ने बच्चों को तलाश किया।
बताया गया कि गांव बड़सू थाना कांधला शामली निवासी आरती अपनी छह साल की आरु के साथ गलत बस में बैठकर सरधना पहुंच गई थी। वह दिमागी रूप से बीमार बताई गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और बच्चों को सुपुर्द कर दिया।