मेरठ। महंगाई की मार झेल रहे शहर के लोगों पर एक जनवरी से हर महीने कूड़ा एकत्रीकरण के लिए दो करोड़ रुपये के यूजर चार्ज का बोझ भी बढ़ने जा रहा है। नगर निगम घर-घर से कूड़ा उठाने का काम निजी कंपनी को सौंपने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की तकनीकी बिड खुल चुकी है। जल्द ही वित्तीय निविदाएं खोलकर कंपनी का चयन करके वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। 

नगर निगम ने शहर के 90 वार्र्डों में कूड़ा एकत्रीकरण के लिए 180 गाड़ियां लगा रखी हैं। नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक शहर में 2.5 लाख घरों का हाउस टैक्स जमा होता है। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से कूड़ा एकत्रीकरण किया जाना है। शहर में 5 जगह छंटाई के बाद कूड़ा डंपिंग ग्राउंड ले जाया जाएगा। घर-घर कूड़ा एकत्र करने की फीस कामर्शियल और आवासीय श्रेणी और क्षेत्रफल के हिसाब से तय की गई है। नगर निगम हाउस टैक्स के साथ ही कूड़ा एकत्रीकरण के लिए लगाए जाने वाला यूजर चार्ज वसूलेगा। काम के बदले कंपनी को भुगतान निगम ही करेगा। 

हर घर पर लगेगी आरएफआईडी
नगर निगम हर घर पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन नंबर) लगाएगा। घर से कूड़ा एकत्र करते ही कंपनी कर्मचारी इस नंबर को स्कैन करेगा जिससे पूरे काम की निगरानी होगी। 

2012 में पास हुआ था प्रस्ताव, जनवरी 2022 से वसूली 
नगर निगम ने यूजर चार्ज लगाने का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में 2012 में पास किया था। इसे 2019 में प्रदेश सरकार ने भी मंजूरी दे दी थी। अब निगम ने एक जनवरी 2022 से यूजर चार्ज वसूलने का फैसला लिया है। अगर शहर के ढाई लाख आवासीय और कामर्शियल भवनों में प्रत्येक पर औसत 80 रुपये प्रतिमाह यूजर चार्ज मान लिया जाए तो करीब दो करोड़ रुपये लोगों को हर महीने चुकाने होंगे।

5 जगह बनेंगे कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन
मंगल पांडे  नगर, कंकरखेड़ा की मार्शल पिच, हापुड़ रोड पर पुराना कमेला, माधवपुरम, बच्चा पार्क में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। कंपनी घर-घर से कूड़ा लाकर इन पांच जगह डालेगी। यहां से नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा डंपिंग ग्राउंड ले जाएंगी।  

तीन में से सिर्फ एक कंपनी को मिलेगा वर्क आर्डर 
घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए बीबीजी इंडिया लिमिटेड, चैन्नई एमएसडब्लू प्रा.लि. और ओम स्वच्छता कारपोरेशन लि. ने प्रतिभाग किया है। इसकी तकनीकी बिड खुल गई है। कमेटी तीनों कंपनियों के अभिलेखों की जांच की जा रही है। फाइनेंशियल बिड फाइनल होते ही वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। – ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त। 

सरकार उठाए सफाई का खर्च 
जनता पर पहले ही कोरोना की मार पड़ी है। ऐसे में घर-घर से कूड़ा उठाने का खर्च सरकार को ही वहन करना चाहिए। इसके लिए हम शासन को पत्र लिखेंगे।

2.5 लाख घरों पर हाउस टैक्स लगा है शहर में 
20 लाख आबादी है शहर की
 750 स्थायी सफाईकर्मी हैं निगम में 
2415आउटसोर्स सफाई कर्मचारी हैं। 

ऐसे वसूला जाएगा घरों से यूजर चार्ज-
200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक – 80 रु
200 वर्ग मीटर से अधिक – 100 रु.,
हाउसिंग सोसायटी एवं अपार्टमेंट प्रति फ्लैट- 40 रु.,
गृहकर से छूट वाले परिवार, धर्मशालाएं – 30 रु.,

कामर्शियल भवनों पर ऐसे लगेगा यूजर चार्ज 
100 वर्ग फीट की दुकान, पब्लिक स्कूल, 100 छात्र वाले कोचिंग सेंटरों से – 50 रु.,
100-200 वर्ग फीट की दुकान, क्लीनिक, सरकारी स्कूल, प्रिंटिंग प्रेस से- 100 रु.,
200 वर्ग फीट से अधिक की दुकान, दवाई स्टोर से – 150 रु.,
पेट्रोल पंप, शोरूम, सर्विस सेंटर – 200रु.,
पब्लिक स्कूल, 101 से 500 छात्र संख्या वाले कोचिंग सेंटरों से – 300 रु.,
स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बैंक, एलआईसी, गेस्ट हाउस, नर्सिंग होम, गोदाम वेयरहाउस, शराब की दुकानों से- 500 रु.,
मेरिज होम, सिनेमा, होटल, 20 बैड वाले नर्सिंग होम, बिग बाजार आदि से – 1000 रु.
चाय, जूस की की दुकान से – 10 रु.