दिल्ली से बाइक पर हरिद्वार की ओर जा रहे दो युवकों को रतनपुरी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नगली के पास दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर सुबह 4 बजे दो युवकों के लहूलुहान पड़ा होने की सूचना राहगीरों द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस से मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल उपचार के लिए भिजवाया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। उनके पास मिले कागजों से फोन नंबर पता कर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी तो पता चला कि इनमें एक विकास पुत्र मोहनलाल मूल रूप से आगरा के दयाल नगरी का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली रह रहा था। विकास के एयरफोर्स में 2019 में सर्विस पर लगने की बात भी उसके दोस्त के परिजनों ने पुलिस को बताई। दूसरे मृतक की शिनाख्त राहुल पुत्र सूरज सिंह निवासी जयविहार थाना रनहोला नजफगढ़ क्षेत्र दिल्ली के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई कुलदीप सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।