मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो लुटेरों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के जेवर, हजारों की नगदी समेत एक तमंचा और खिलौने वाली पिस्टल बरामद की है। गिरोह के बाकी लुटेरों की तलाश पुलिस कर रही है।
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों में मोबाइल लूट की वारदातों में एकाएक तेजी से इजाफा हुआ था। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। रविवार रात में पुलिस खिर्वा रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को दो युवक संदिग्ध स्थिति में जाते दिखे। पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने को कहा तो वह भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो वह लूटपाट गिरोह के लुटेरे निकले। दोनों की पहचान कंकरखेड़ा के नंगलाताशी ए-ब्लाक निवासी सिकंदर पुत्र शाहबुद्दीन और नंगलाताशी पानी की टंकी के सामने का निवासी रोबिन पुत्र राकेश जाटव के रूप में हुई है।
दोनों लुटेरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मेले से प्लास्टिक से बनी खिलौने वाली पिस्टल खरीदी थी। वह एक तमंचा भी रखते हैं। अधिकांश खिलौना पिस्टल को ही दिखाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने तमंचा, खिलौना पिस्टल, आठ हजार रुपये और सोने के कुंडल आदि सामान बरामद किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।