इस बीच घंटों चली पंचायत के बाद दुल्हन ने प्रेमी के साथ शादी कर दूल्हे का चयन किया। इसके बाद तय बारात के साथ पहुंचे दूल्हे को मायूस देख गांव के ही एक परिवार ने अपनी बेटी से शादी कराई।
दहेज का सामान वापस कर सभी में समझौता
प्रेमी की फर्रुखाबाद से शादी तय थी वहां 23 जून को बारात जानी निर्धारित थी। वह लोग भी कोतवाली आकर प्रेमी के शादी करने का विरोध करने लगे। तीनों पक्षों में चली घंटों पंचायत के बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे का सामान वापस कर दिया। दूल्हे ने तिलक में ली बाइक भी वापस कर दी। उधर, प्रेमी की रूकाई में फर्रुखाबाद वालों की दी धनराशि को प्रेमी ने वापस कर एक-दूसरे से समझौता कर लिया। तीनों पक्षों ने अपना-अपना समझौता लिखकर पुलिस को सौंपा।
प्रेमी को मिली दुल्हन, दूल्हे की हुई गांव में ही दूसरी युवती से शादी
बारात लेकर आया दूल्हा शादी न होने पर मायूस था। इसी बीच गांव के ही एक परिवार ने पहल की और अपनी बेटी की शादी की बात रख दी। दूल्हा तुरंत राजी हो गया। इसके बाद रात में दोनों की शादी कराई गई। इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि कोतवाल शैलेंद्र कुमार ने सभी से समझौता पत्र लिखवाकर ले लिया। इसके बाद दुल्हन की शादी उसके प्रेमी के साथ की गई है।