मेरठ| मेरठ पौड़ी मार्ग पर शनिवार दोपहर दो बाइकों की आपस में भिड़त हो गई। हादसे में एक वृद्धा सहित लोग की मौके पर ही मौत हो गई। हो गई जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलो का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
मामला शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित गणेशपुर का है जहां पर शनिवार दोपहर मवाना से खादर क्षेत्र के गांव नंगला गजरौली जा रहे बाइक सवार जयप्रकाश चौहान पुत्र भगवत सिंह अपने साथी नरेंद्र सिंह से साथ गांव वापस गांव जा रहे थे।
वहीं दूसरी और बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज से थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत गांव बहरौडा निवासी अपनी बुआ कैलाश देवी पत्नी महेंद्र सिंह को लेकर किठौर के गांव बहरौडा जाते समय भतीजा सचिन बाइक पर सवार होकर जा रहा था जब वह गणेशपुर गांव के समीप पहुंचे तो दोनों ही बाइक सवारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई है टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही बाइक पर सवार एक व्यक्ति को एक महिला की मौके पर मौत हो गई।
इस घटना में बाइकों की भिड़ंत होने के बाद बाइक सवार जयप्रकाश चौहान एवं कैलाश देवी की सड़क पर गिरने से सिर नीचे लग गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में एक महिला समेत दो घायल हो गए। सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत होने पर हस्तिनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जबकि हादसे में घायल नरेंद्र सिंह एवं विनेश देवी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।