परीक्षितगढ़। गांव ऐंची खुर्द में गांव के ही एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गांव अगवानपुर मोड के पास से दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद कर सोमवार को उन्हें बाल सुधार भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गांव ऐंची खुर्द निवासी कुलदीप (25) पुत्र ज्ञानचंद पेशे से मजदूर था। छह माह पूर्व कुलदीप की गांव के ही नाबालिग से किसी बात पर गाली गलौज हो गई थी। बीते शनिवार की रात करीब 9 बजे घर जाते समय गांव के ही दोनों नाबालिग भाइयों व पवन गिरी, अजय गिरी, अमरपाल गिरी पुत्र नरेश ने रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए कुलदीप पर ताबड़तोड़ चाकू से वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पीड़िता की पत्नी अंतिमा ने गांव के उक्त पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने सोमवार को गांव अगवानपुर मोड के समीप हत्या में शामिल दोनों नाबालिग भाइयों को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना छुरा बरामद कर सोमवार को उक्त आरोपियों काे बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।