खरखौदा। खरखौदा ब्लॉक में नौकरी लगवाने के नाम पर मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनों ने युवती से ढाई लाख की रकम ऐंठ ली। अब पीड़िता व उसके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने आईजी से शिकायत की है।

बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव सराय निवासी आशा पुत्री राम सिंह के अनुसार वह मेरठ में रहकर होटल मैनेजमेंट की कोचिंग कर रही है। वहीं उसकी मुलाकात मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों से हुई। दोनों बहनों ने खरखौदा ब्लॉक में अपनी नौकरी बताई तथा पीड़िता की भी नौकरी लगवाने की बात कही। नौकरी लगवाने के एवज में दोनों बहनों ने युवती से पांच लाख रुपये की मांग की। युवती ने 2.5 लाख रुपये 20 सितंबर, 2022 को उन्हें दे दिए। लेकिन पीड़िता की न तो नौकरी ही लगी और न ही रकम ही वापस मिली। आरोप है कि पैसे मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़िता ने अपने भाई से बात कराई तो दोनों ने भाई को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।