मेरठ। दौराला क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर नंगली गेट के पास मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों को टक्कर मारने वाले बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ हाईवे पर पहुंची, मगर पुलिस ने समझाकर शांत किया। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचाए।
एक युवक की हुई मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक, हापुड़ के असौड़ा निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र शशिपाल अपने रिश्तेदार के घर सकौती गांव निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र मंगू के यहां गया था। मंगलवार शाम को सौरभ और रवि बाइक पर सवार किसी काम से सकौती को गए थे। रात को दोनों युवक नंगली गेट के पास हाईवे को पार कर रहे थे। तभी मेरठ की ओर से खतौली की तरफ जा रही बाइक सवार दो युवक खतौली निवासी राजू और आदिल की भीषण टक्कर बाइक सवार सौरभ और रवि से हो गई। सौरभ की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि रवि ने अस्पताल में दम तोड़ा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सौरभ और रवि को मृत घोषित
स्वजन ने हाईवे पर किया हंगामा
सूचना पर पहुंचे मृतक के स्वजन ने हाईवे पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शांत किया। दौराला कार्यवाहक थानाध्यक्ष सलीम अहमद का कहना है कि दो बाइक टकराने से हुए हादसे में दो युवकों की मौत हुईै है। दो घायल हैं। अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।