नई दिल्ली। यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की रिलीज हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने चार चरणों में आयोजित हुई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट,नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकल) परीक्षा के लिए जारी कर कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से भी आसंर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर “यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 -फाइनल आंसर-की पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर यूजीसी नेट फाइनल आंसर की दिखाई देगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

एनटीए ने हाल ही में परीक्षा की प्रोविनजल आंसर-की जारी की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उत्तर कुंजी जारी करने के बाद उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन उठाने के लिए कहा था। इसके तहत, उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर, 2022 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करनी थी। इसके बाद, आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है।

यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की रिलीज होने के बाद अब जल्द ही नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी। एनटीए परिणाम के साथ यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2022 भी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें अपडेट मिल सके।