नई दिल्ली. रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी जारी कर रखी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है और करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं. यूक्रेन के नागरिक भी इस युद्ध में शामिल हो रहे हैं. कुछ नागरिक ऐसे भी हैं, जो खाली पड़े रूसी मिलिट्री टैंक के अंदर घुसने के बाद उसे चलाने की कोशिश भी कर रहे हैं. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने ऐसा वीडियो बनाया, जिसपर आप भरोसा नहीं कर पाएंगे.
रूसी मिलिट्री टैंक को यूक्रेनी महिला ने चलाया
एक महिला ने टिकटॉक पर वीडियो डालने के साथ दावा किया है कि वह खाली पड़े एक रूसी मिलिट्री टैंक के अंदर घुसी और फिर उसे चलाना सीखा. इतना ही नहीं, उसने एक वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक मिलिट्री टैंक में घुसती है और अपनी ही भाषा में टैंक को स्टार्ट करना, गियर चेंज करना और चलाने के बारे में बता रही है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो ट्विटर पर @PSFAERO हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. हालांकि, जी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Ukrainians are uploading videos on TikTok on how to drive abandoned/captured Russian military vehicles.#RussiaUkraineWar pic.twitter.com/oImd3Rt1Xu
— AEROSINT Division PSF (@PSFAERO) February 28, 2022
यूक्रेन-रूस युद्ध के कई वीडियो आए सामने
सोशल मीडिया पर यूक्रेन और रूस युद्ध के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे संकट के बीच कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो यूक्रेन के लोगों की मुश्किलों को दर्शाता है. उनमें एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक यूक्रेनी महिला को अपने क्षतिग्रस्त घर से मलबा साफ करते हुए देश का राष्ट्रगान गाते देखा जा सकता है. ऐसे ही कई इमोशनल वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.