मेरठ। माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद सिर्फ उमेश पाल की हत्या में ही शामिल नहीं था बल्कि उसने उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम को शरण दी। मेरठ से डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस जांच में उसके फोन से मिली जानकारी के आधार पर फरार शूटरों की तलाश कर रही है पता चला है कि उमेश पाल की हत्या के बाद तीसरे दिन शूटर मेरठ पहुंचे और वहां अखलाक के घर पर रुके थे।
इसके अलावा एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के एक नौकर को भी हिरासत में लिया है। अतीक अहमद का नौकर शाहरुख कौशांबी से हिरासत में लिया गया है। नौकर शाहरुख पर आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन के कहने पर शूटर अरमान के भाई को 50 हजार रुपए पहुंचाए थे। शाहरुख शाइस्ता परवीन के परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। STF ने उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। STF की टीम शाहरुख को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इसी साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आया था जब पुलिस ने वहां पर छापामारी की तो अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक की बहन आयशा को गिरफ्तार कर लिया।