मेरठ। शिवपुरी में बृहस्पतिवार को पुलिस ने कैफे के आड़ में चलाए जा रहे पब का पर्दाफाश किया। यहां छापा मारकर युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। शराब और बीयर की बोतलें जब्त कीं। पुलिस ने कैफे में काम करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है। कैफे को सील कर दिया गया है।
क्षेत्र के लोगों ने कैफे में कालगर्ल बुलाकर पार्टियां किए जाने का आरोप भी लगाया है। बृहस्पतिवार को कुछ वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें कैफे में अश्लीलता की सारी हदें पार होती दिख रही हैं।
ईव्ज पेट्रोल पंप के बराबर शिवपुरी में ट्री हाउस के नाम से कैफे लंबे समय से चल रहा था। यहां अपत्तिजनक काम किए जाने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने यहां छापा मारा। अंदर का हाल देखकर पुलिस भी भौचक्का रह गई।
कई स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल की ड्रेस में मौजूद मिलीं। रंग-बिरंगी डिस्को लाइट के बीच वहां भड़काऊ संगीत बज रहा था। जैसे ही पुलिस टीम अंदर पहुंची तो स्कूली छात्र-छात्राएं भागने लगे। हॉल के पीछे तीन केबिन बने मिले, यहां न कोई खिड़की है और न वेंटिलेशन। इन केबिनों को युवक, युवतियों को घंटे के हिसाब से दिया जाता था। पुलिस ने यहीं से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां लेट नाइट पार्टियां चलती हैं। यहां आपत्तिजनक काम होते हैं। युवाओं को सिगरेट, शराब, हुक्का सभी व्यवस्था मुहैया कराई जाती है।
कुछ दिन पुराना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे में अश्लील डांस करती हुई युवती लड़कों के साथ दिखाई दे रही है। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में कैफे में अवैध गतिविधि चलाई जा रही थीं। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि एडीएम सिटी को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दे दी गई है। होटल सील कर युवक-युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।