सरधना: शनिवार को सरधना से मुजफ्फरनगर बारात में जा रहे युवक हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कर कई पलटे खाने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी को काटकर किसी तरह युवकों को बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दरअसल शनिवार को कमारानवाबान मोहल्ले से तराबुद्दीन के बेटे की बारात मुजफ्फरनगर कई थी। मोहल्ले के ही अयान पुत्र जावेद व सुहैल पुत्र नईमुददीन अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में सवार होकर बारात में जाने को निकली थी। इस दौरान वह जैसे ही कुशावली गांव से आगे पहुंचे तो तेज रफ्तार कर अनियंत्रित हो गई। कार कई पलटे खाने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने कार को काटकर किसी तरह युवकों को बाहर निकाला।

हादसे में अयान, सुहैल के अलावा आफताब पुत्र शफीक निवासी बुद्ध बाजारा, तलहा पुत्र इमरान निवासी बेलदारान व अरशद पुत्र अख्तर निवासी गोमतीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। जहां तलहा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मेरठ-करनाल हाईवे बपारसी के निकट ट्रक व कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद कार ने कई पलटे खाए। कार दोनों पुल के बीच में लटक गई। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलोें को अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी शाहरुख पुत्र यामीन अपनी स्वीफ्ट कार में सवार होकर किसी काम से जा रहा था।

इस दौरान वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाईवे पर बपारसी पुल पर पहुंचा तो तेज गति पर आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने कई पलटे खाए और रेलिंग तोड़ते हुए निकल गई। कार दोनों पुल के बीच में लटक गई। हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि कार हिंडन नदी में नहीं गिरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानी खुर्द: बाफर सड़क के पास गत नौ फरवरी को बरात की चढ़त के दौरान मेरठ की ओर से तेज गति से आ रही ईको कार ने बरातियों को कुचलने की घटना में घायल तुषार की भी मौत होने से गांव में फिर से मातम छा गया। इससे पूर्व तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी तथा आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हुए थे। सिसौला खुर्द निवासी प्रभास की बरात गत नौ फरवरी को बाफर सड़क के पास ग्रीन लीफ मंडप में आई थी।

देररात बरात की चढ़त जैसे ही शुरू ही हुई तो मेरठ की ओर से तेज गति से आ रही ईको कार के चालक ने कार बरातियों पर चढ़ा दी थी। जिसमें दो युवक विकास व वरुण की मौके ही मौत हो गई थी, जोकि दूल्हे के चचेरे व तहेरे भाई थे। घटना में आधा दर्जन बराती सहित मोहित निवासी बुलंदशहर जो करीबी रिश्तेदार भी था कि एक दिन बाद इलाज के दौरान की भी मौत हो गई थी।

घायल तुषार को पहले केएमसी और बाद में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को 15 दिन बाद तुषार को भी बचाया नहीं जा सका। जहां उसकी भी मौत हो गई। तुषार की मौत से परिवार व गांव में फिर से मातम छा गया। शनिवार शाम तुषार का शव गांव पहुंचा और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिसौला खुर्द निवासी महेंद्र चौधरी का इकलौता पुत्र तुषार था। तुषार की मौत से पत्नी व परिवार पर कुदरत का कहर ढा गया।