मेरठ। एशियन गेम्स में देश का मान बढाते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी का आज घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी पारुल चौधरी की उपलब्धि को सराहने पहुंचे।
एशियन गेम्स में सोना जीतने वाली मेरठ की बेटियां आज शहर पहुंच गईं हैं। शनिवार को सुबह जहां शहरवासियों ने अन्नू रानी का जोरदार स्वागत किया।
दोपहर को एथलीट पारुल चौधरी भी मेरठ पहुंच गईं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए शहरवासी और ग्रामीण बेताब नजर आए। वह कुछ देर में शिवाया टोल प्लाजा पर पहुंची।
जहां केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने पारुल चौधरी का स्वागत किया। इसके बाद ग्रामीण पदक विजेता बिटिया को ढोल-नगाड़ों के साथ इकलौता गांव तक लेकर रवाना हो गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उनके साथ गांव रवाना हुए।