केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर को पहले ही दो नेशनल हाईवे अपने पिछले दो कार्यक्रमों में दिए थे। अब उन्होंने फिर जिले में अरबो रुपये के निर्माण कार्यों को कराने की घोषणा की। इसमें नेशनल हाईवे से मुजफ्फरनगर शहर आने के लिए वहलना के निकट व एनएच-58 पर कूकड़ा बिलासपुर मार्ग और जड़ौदा नरा चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने समेत कई स्थान पर सर्विस लेन बनाने के 245 करोड़ के काम, व वहलना चौक पर ओवर ब्रिज बनाने समेत पिन्ना कट तक दो नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला नया एचएच बनाने की घोषणा की गई। इसके अलावा थानाभवन से अंबाला तक बनने वाले ग्रीनफिल्ड कारिडोर को 38 किलोमीटर नई सड़क बनाकर खतौली से जोड़ने की घोषणा भी उन्होंने की। इससे गंगा एक्सप्रेस वे और मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से मुजफ्फरनगर होते हुए अंबाला और हिमाचल प्रदेश भी जुड़ जाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने कुल 755 करोड रुपये के 101 किलोमीटर के नेशनल हाईवे पर हुए कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राजकीय इंटर कॉलेज में आगमन पर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान द्वारा पिछले दौरे के समय पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे और मेरठ करनाल नेशनल हाईवे की सौगात दिए जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से मेरठ तक 245 करोड़ के विकास कार्य कराने पर भी उन्हें धन्यवाद दिया। इनका केंद्रीय मंत्री ने लोकार्पण भी किया। इसमें मुजफ्फरनगर से खतौली तक पांच ओवरब्रिज भी शामिल है। डा.संजीव बालियन ने स्थानीय सांसद होने के नाते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष कई मांगों को रखा, जिसमें से उन्होंने पानीपन खटीमा नेशनल हाईवे एनएच 709 एडी पर पिन्ना गांव के कट से वहलना चौक होते हुए एन एच- 58 तक के करीब दस किलोमीटर के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया। इसका चौड़ीकरण नेशनल हाईवे की तरह होगा और वहलना चौक पर एक विशाल ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। इस पर करीब 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें मुजफ्फरनगर बडौत रोड के चौराहे पर भी पुल बनेगा।