मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के दौरे के समय भैंसवाल में हुई घटना को लेकर भैंसवाल के निवासियों ने खेद प्रकट करते हुए डॉ संजीव बालियान से मुलाकात कर दुबारा भैंसवाल आने का दिया न्यौता दिया है। दरअसल पूरा मामला जिला शामली के भैंसवाल गांव का है जहां अब से कुछ दिन पूर्व भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व अन्य पदाधिकारी खापों के चौधरियों से गांव भैंसवाल में कृषि बिल पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करने गए थे। वहाँ पर एक पार्टी के समर्थक कुछ किसानों ने गांव से निकलते समय डॉ संजीव बालियान व भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
यह सब नारेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिससे माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया था इसी के साथ साथ हम आपको बता दें कि तीन कृषि बिलों को वापसी को लेकर पिछले 90 दिनों से ज्यादा भाकियू गाजीपुर बॉर्डर पर धरनारत है। इन्ही कृषि बिलों को वापस लिए जाने के लिए क़ई जगह भाजपा सरकार के नुमाइंदों को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है। वही आज कुछ दिन पूर्व गांव भैंसवाल में हुईं घटना पर भाजपा के सांसद डॉ संजीव बालियान के समर्थन में उस दिन हुई घटना की घोर निंदा करते हुए भैंसवाल गांव के मौजिज लोगों ने भाजपा कार्यालय व डॉ संजीव बालियान के आवास पर उनसे मुलाकात की और उस दिन हुई घटना के संबंद में खेद प्रकट किया।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उस दिन जो भी हुआ बहुत जल्दबाजी में हुआ,जिन लोगों ने यह किया वह सब असमाजिक तत्व है। इस घटना को लेकर पूरे समाज मे गहरा दुख है।
गांव भैंसवाल एक सभ्य प्रकर्ति का अतिथि देवो भव का गांव रहा है केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मेरे पास भैंसवाल गांव से लोगों के फोन भी आई है वीडियो भी भेजी है और उन्होंने पत्र भी भेजा है यह लोग पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और उन्हें कहा कि कुछ लोग की वजह से गांव का माहौल खराब हुआ है लेकिन हम सब ग्रामवासी जो हजारों की संख्या गांव में है वह सब आपके साथ हैं। आप दोबारा भैंसवाल आइए आपका स्वागत है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अभी बिजी हूं मैंने गांव वालों को कहा है कि मैं दोबारा भैंसवाल में आऊंगा। गांव में कुछ लोगों की वजह से पूरे गाँव को खराब नहीं कहा जाता सभी लोग अच्छे हैं बल्कि जिन्होंने यह हरकत की है मैं उन्हें भी कुछ नहीं कहना चाहता वे भी अच्छे हैं और गांव में कोई भी किस तरह का तनाव पूर्ण माहौल नहीं होना चाहिए। सब लोग अपने है सब अपने भाई है अगर किसी को कोई समस्या है तो अपनी समस्या रखें उसकी समस्या सुनी जाएगी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा दिल रखते हुए कहा कि जिसने भी जो कुछ मेरे साथ किया है। मैं उन सभी को माफ करता हूं सब लोग अपने भाई हैं सब अपना परिवार है बस किसी भी गांव में कोई भी तनावपूर्ण माहौल नही होना चाहिए।