नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जितने फायदे हैं, कई बार उससे ज्यादा नुकसान उठाने पड़ जाते हैं. केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ भी ऐसा ही हुआ हो गया है. उन्होंने अपने बेटे को MBBS की पढ़ाई पूरी करने पर फेसबुक पोस्ट के जरिए बधाई दी. लेकिन इसके बाद वो ऐसी मजेदार स्थिति में फंस गए कि अब उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है.
केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि उनके बेटे पार्थ को हमेशा शिकायत रहती थी कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटी-छोटी बातों पर भी पोस्ट करते हैं लेकिन बेटे ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की तो भी उस पर पोस्ट नहीं किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ‘एक पिता होने के नाते अपने बच्चों को कामयाब होते देखना बहुत ही सुखद अनुभव है
पार्थ बघेल MBBS की पढ़ाई पूरी करके आज डॉक्टर पार्थ बघेल हो गए. वैसे तो मैं भी बायोलॉजी का छात्र रहा हूं परंतु एमबीबीएस के लिए चयनित नहीं हो पाया. यह मुश्किल काम था. हर पिता अपने जीवन में जो बनना चाहता है और जब वो बन नहीं पाता है तो वह अपने बेटे/बेटी को अपना सपना पूरा करते देखना चाहता है. तुमने (पार्थ) ने भी मेरा ये सपना पूरा किया है.
केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर की, उनकी बेटी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ डाला कि उससे मजेदार स्थिति पैदा हो गई. उनकी बेटी डॉ. सलोनी ने मजाक-मजाक में शिकायत की कि ऐसी खुशी उन्होंने उनकी उपलब्धियों पर जाहिर नहीं की. जबकि उनके पास तो MBBS और MS दोनों की डिग्री है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री बघेल की बेटी भी डॉक्टर हैं.
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं. इससे पहले वे 2017 के विधानसभा चुनाव में एसपी सिंह बघेल ने टूंडला विधानसभा सीट से जीतकर योगी सरकार में मंत्री भी बने थे.