मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में कावड़ यात्रा सफल बनाने के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया. जिसमें एक तरफ जहां जनपद स्तर पर अधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही है. वहीं उनकी समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ से भी वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को मेरठ भेजा जा रहा है. जिससे कावड़ यात्रा के दौरान भोले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इसी कड़ी में मेरठ प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा ऐप भी बनाया जा रहा है. जिसके माध्यम से भोले भक्त कावड़ियों को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
मेरठ मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शंशाक चौधरी ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान भोले भक्त कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए कावड़ यात्रा मेरठ नाम से एक ऐप भी बनाया जा रहा है. इस ऐप को जल्द ही पब्लिक कर दिया जाएगा. जिसके बाद भोले भक्त क्यूआर कोड स्कैन कर इस ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे.