पीलीभीत. आमतौर पर आपने फोबिया के ऐसे मामले देखे और सुने होंगे, जिनमें व्यक्ति को किसी न किसी चीज से घबराहट होती होगी. लेकिन पीलीभीत में फोबिया का एक अनोखा मामला सामने आया है. इसमें मरीज को मिठाई का फोबिया है. लेकिन यह सैक्रोफोबिया के तमाम केसेस से कुछ अलग है.
बता दें कि पीलीभीत के जिला अस्पताल में मन कक्ष है, जहां मनोरोगियों का उपचार किया जाता है. यहां तैनात साइकोथेरेपिस्ट डॉ. पल्लवी सक्सेना ने बताया कि आमतौर पर फोबिया का अर्थ किसी चीज का डर होता है. पर हाल ही में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. इस केस में व्यक्ति को मिठाई का फोबिया है. विज्ञान की भाषा में इसे सैक्रोफोबिया कहा जाता है. लेकिन यह मामला सैक्रोफोबिया के अन्य केसेस से थोड़ा अलग है.
डॉ. पल्लवी सक्सेना के मुताबिक, आम तौर पर देखा जाता है कि सैक्रोफोबिया के मरीज़ मिठाई खाते भी नहीं है. लेकिन इस केस में मरीज़ को मिठाई काफ़ी पसंद है. लेकिन उसे मिठाई या किसी भी मीठी चीज़ को छूने के बाद उससे घृणा होने लगती है. मिठाई को छूने के तुरंत बाद वह अपने हाथ, मुंह व होठों को साबुन से साफ करता है. ऐसे में यह अपने आप में सैक्रोफोबिया का एक अनोखा मामला बन गया है. इसमें मरीज को मिठाई खाने नहीं बल्कि छूने का फोबिया है. ऐसे मामलों में मरीज़ को तमाम तरह की थेरेपी दी जाती है. इस केस का गहनता से अध्ययन किया जा रहा है.
डॉक्टर पल्लवी सक्सेना ने बताया कि आमतौर पर फोबिया उन लोगों को होता है, जिन्हें उक्त चीज़ से कोई न कोई बुरा अनुभव या कोई नुक़सान पहुंचा होता है. अगर सैक्रोफोबिया की बात की जाए तो ये अधिकांश ऐसे लोगों में देखा जाता है जिन्हें डायबिटीज़ की समस्या होती है.