नोएडा: सचिन के प्यार में भारत-पाकिस्तान सीमा को अवैध रूप से लांघकर आई सीमा पर लोगों को शक है. जांच एजेंसियां भी इस प्यार पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं. लगातार सीमा और सचिन पर निगरानी बनाने के साथ उनसे समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं. इनपुट के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) ने उनके निवास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से पूंछतांछ के लिए सीमा और सचिन को अपने दफ्तर सेक्टर 58 लेकर आई है. जहां अभी तक लंबी पूंछतांछ चल रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी तक कुछ अहम जानकारी जांच एजेंसी को हाथ लगी है. जैसे फोन से व्हाट्सएप चैट डिलीट होना, पाकिस्तान वाले सिम को सीमा ने कहा डाला फिलहाल चैट डिलीट वाला फोन फोरेंसिक लैब जाएगा. ताकि रिकवर करके सच्चाई का पता लगाया जा सके.मोहब्बत की नई पहचान बन चुकी सीमा की अपनी असली पहचान का पता लगाने के लिए नोएडा पुलिस की सिफारिश पर मामले की जांच यूपी एटीएस (उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) को सौंप दी गई है. अब एटीएस पूंछतांछ के दौरान उसके बयानों को परखेगी जो उसने अब तक दिए हैं.

दअरसल, जांच का दायरा पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है, इसलिए इसकी जांच यूपी एटीएस को सौंपी गई है. आपको बता दें कि ये तीन देशों की सीमा के चलते सीमा के बारे में पता लगाना लोकल पुलिस के बस में नही था. जिसके चलते नोएडा पुलिस ने लख़नऊ हेड क्वार्टर को एक लेटर लिखा और सीमा के बारे मे पता लगाने के लिए सिफारिश की. जिसके चलते आतंक और आतंकियों की जांच करने वाली एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) को ये जांच सौंपी है. उसी सिलसिले में आज मंगलवार को दूसरे दिन भी सुबह से सीमा और सचिन को सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने दफ्तर सेक्टर 58 लेकर आई है और 8 घण्टे से ज्यादा का समय हो गया है. जिसमे कुछ जानकारी हाथ लगी है. व्हाट्सएप के चैट डिलीट को फोरेंसिक लैब से रिकवर करके सच्चाई का पता लगाया जाएगा.

पाकिस्तानी जासूस है. यूपी एटीएस को सीमा और सचिन से पूछताछ में कुछ खास चीजों के बारे में पता लगाना है. जैसे सीमा-सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई? क्या सच में दोनों पब्जी पर मिले थे? सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था सचिन से मिलने और भारत तक आने के लिए सीमा ने कितने मोबाइल और सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था? सोशल मीडिया पर इसके कितने एकाउंट है व्हाट्सएप पर क्या-क्या चैट है? पाकिस्तान में सीमा ने जो घर बेचा उसके क्या सबूत है.

बचपन लेकर भारत आने तक सीमा की कुंडली क्या है? पाकिस्तान से शारजाह और शारजाह से काठमाण्डू तक के सफर सफर की कहानी क्या है? काठमाण्डू में वो किस होटल में रुकी थी और काठमाण्डू में इन दोनों ने किस मंदिर कब शादी की थी? सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से अच्छी थी? सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है. सीमा के चार बच्चों की हकीकत क्या है? पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी एजेन्सी के संपर्क में रही थी? पिछले कुछ सालों में सीमा कौन कौनसे मोबाइल नंबरो को इस्तेमाल कर रही थी? क्या सचिन से पहले भी पब्जी या दूसरे गेमिंग एप पर सीमा का कोई दोस्त था? क्या सचिन के अलावा भारत मे सीमा का कोई और भी दोस्त है?