उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजों के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि हाल ही में यूपी बोर्ड की एक विज्ञप्ति का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट 5 अप्रैल 2023 को घोषित किया जाएगा.c
बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि वायरल हो रही यह विज्ञप्ति पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही बोर्ड ने ऐसे किसी भी फर्जी सूचना से बचने की भी सलाह दी है. बोर्ड ने नोटिस में लिखा कि, ‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अराजक तत्वों द्वारा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. जिसमें वर्ष 2023 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 5 अप्रैल 2023 को घोषित किए जाने का उल्लेख किया गया है.’
बोर्ड ने आगे लिखा कि, ‘यह विज्ञप्ति फर्जी है. उक्त फर्जी विज्ञप्ति का संज्ञान न लिया जाए. इस प्रकार के फर्जी सूचना वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
इधर यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है. साथ ही रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रिजल्ट अप्रैल माह के भीतर ही घोषित किया जा सकता है.