उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आज अंग्रेजी की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द किया गया है। वहीं पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया। शामली और बागपत में परीक्षा निरस्त कर दी गई जबकि मेरठ में परीक्षा यथावत चलेगी।

जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर , ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा शामिल हैं।

वहीं परीक्षा रद्द किए जाने का आदेश मिलते ही शामली में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। हालांकि परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।

मेरठ में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया जिले की परीक्षा यथावत रहेगी। 24 जिलों का पेपर एक जैसा था, जिसके कारण एक सेट ही रद्द हुआ है। इसका मेरठ जिले से कोई मतलब नहीं है। 2 बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में हुई यूपी टीईटी की परीक्षा को भी पेपर लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा था। टीईटी परीक्षा पत्र लीक कराने के मामले में एसटीएफ ने मेरठ निवासी मेरठ में गौरव मलान निवासी टप्पल अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था। इसका शामली कनेक्शन भी सामने आया था।

पूछताछ में आरोपी गौरव ने बताया था कि उसने 5 लाख रुपए देकर अलीगढ़ के निर्दोष चौधरी से लीक हुए टीईटी का पेपर की फोटो कॉपी ली थी।

शामली कोतवाली मे तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया, उन्होंने टीईटी का पेपर मथुरा में गौरव पुत्र प्रमोद निवासी गांव हजियापुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ व दो अन्य युवको से 50 हजार रुपये में खरीदा था। अब यूपी बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक होने को लेकर भी शामली में परीक्षा रद्द की गई है। हालांकि एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुट गई है।