नई दिल्ली। यूपी बोर्ड ने नौंवी से ग्यारहवीं कक्षा के संबंध में एक अहम फैसला लिया है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नौंवी से ग्यारहवीं तक की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब संबंधित स्कूल इन कक्षाओं के लिए 10 सितंबर तक, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अब ऐसे में, सरकारी और वित्तविहीन स्कूलों को सलाह दी जाती है कि, वे समय पर फॉर्म भर कर सबमिट कर दें। स्कूलों को सलाह दी जाती है कि, वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर दें। इसके बाद, दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं इसके पहले, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड ने छात्रों के अनुरोध पर पंजीकरण की तारीख 10 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी है। स्कूल हेड स्टूडेंट्स से 50 रुपये प्रति छात्र चालान के माध्यम से कोषागार में धनराशि जमा करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, 10 सितंबर, 2022 को पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त होते ही संस्थान 11 सितंबर तक छात्र सूची की जांच करेंगे। छात्रों के विवरण को संशोधित करने के लिए स्कूलों के पास 16 से 30 सितंबर, 2022 के बीच का समय होगा। इस दौरान स्कूलों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में हुई किसी भी गड़बड़ी और गलती को सुधारना होगा। इससे इतर यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए दसवीं और बारहवीं परीक्षा को आयोजित करने के संबंध में तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्ती से इंतजाम करने की तैयारियां कर रहा है। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रश्न पत्रों को बैंकों के लॉकर रूम में रखने की तैयारी है। वहीं स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं की परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।