कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रोवारी में सोमवार की सुबह आठ बजे स्कूल जा रही कक्षा तीन की छात्रा का बाइक सवार महिला और पुरुष ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने जगह- जगह चेकिंग शुरू कर दी। एसपी धवल जायसवाल और एएसपी रितेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल टीम गठित करके बच्ची की बरामदगी का निर्देश दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम रोवारी के मुरारी शर्मा की 10 साल की बेटी प्रीति गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह पैदल ही स्कूल जा रही थी। विद्यालय से कुछ ही दूर पर पहले से ही मौजूद एक बाइक सवार महिला और पुरुष बार-बार लोगों से स्कूल खुलने के बारे में जानकारी ले रहे थे। वह दोनों बाद में गांव के पास चले गए। घर से स्कूल जा रही प्रीति उनको रास्ते में मिल गई। दोनों जबरन उसे बाइक पर बैठाकर चले गए। तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।
इसकी जानकारी पाकर परिजन भी पहुंचे। घर के लोगों ने बच्ची के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर तत्काल रामकोला एसएचओ नीरज राय मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से अपहरणकर्ताओं की पहचान करके उनकी तलाश शुरू कर दी।
जांच में सामने आया कि बच्ची को ले जाने वाली महिला और पुरुष रिश्ते में बुआ और फूफा लगते हैं। दोनों ने पारिवारिक विवाद में उसका अपहरण कर लिया है। पूर्व में बच्ची उनके पास ही रहती थी। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में पता लगा है कि बच्ची को उसके करीबी रिश्तेदार ले गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।