गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमबांध में राज्य विश्व विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। पूरा प्रशासनिक अमला उनके आने की तैयारी को लेकर जुट हुआ है। उनके आने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए आएंगे। शुक्रवार को उनका हेलिकाप्टर सीधे आजमबांध स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेगा। सीएम के आगमन के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है।