ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मेरठ में संयुक्त किसान मोर्चा के फायर ब्रांड नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा वेस्ट यूपी में फिर से हिंदू मुसलमान और जिन्ना का मैच चुनाव में खेलना चाहती है, मगर इस बार यहां की जनता उनको इस तरह का मैच नहीं खेलने देगी।
टिकैत ने कहा कि पिछले एक महीने से एक बिरादरी को इस क्षेत्र में टारगेट करके भाजपा अपना प्रचार कर रही है, यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते वे सबके होते है। टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है। उनका फूट डालो राज करो वाला मॉडल पुराना हो चुका है। यहां की जनता उनके इस पुराने मॉडल को चलने नहीं देगी। लोग पानी की बाल्टी लेकर तैयार बैठे है।
चुनाव में भाजपा को सजा दो: एसकेएम
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मेरठ से मिशन यूपी का आगाज करने की घोषणा की। मोर्चा नेता हन्नान मोल्ला और योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर कमेटी गठित करने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा नहीं देने, 48 हजार किसानों के मुकदमे वापस नहीं लेने और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने के वादे को पूरा नहीं किया।
इसलिए मोर्चा भाजपा को चुनाव में सजा देने की जनता से अपील करने पूरे प्रदेश में जायेगा। बताया कि हरियाणा से भी सैकड़ो लोग पहुंच गए है जो गांवों में जाकर लोगों को हैंडबिल बांटेंगे। भाजपा को हटाने के लिए किस पार्टी को वोट देने के सवाल पर कहा कि ये काम हमारा नहीं है। जनता जानती है उसे किस पार्टी को वोट देनी है। मोर्चा नेताओ ने कहा कि भाजपा अहंकारी पार्टी है। इसे सिर्फ वोट की चोट पसंद है। जब तक इसे वोट की चोट नहीं लगेगी तब तक ये ठीक नहीं होगी।
ये बलि लेने वाले पुजारी है: टिकैत
राकेश टिकैत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये वेशभूषा से तो पुजारी लगते हैं लेकिन ये पूजा पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले पुजारी है। इन्होंने 700 से ज्यादा किसानों की बलि ली है।