नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए दिन नई लिस्ट आ रही हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि रविवार शाम सपा ने अपने पश्चिमी UP के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इसकी आधिकारिक सूची जल्द ही जारी हो जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर में गुर्जरों पर जोर
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों सीटों पर सपा-आरएलडी गठबंधन ने गुर्जर समाज के ही प्रत्याशी उतारे हैं. जेवर की सीट RLD के खाते में गई थी तो वहां से अवतार भड़ाना को RLD ने पहले ही टिकट दे दी है.

RLD के खाते में 26 सीटें
गौरतलब है कि सपा-RLD गठबंधन में पश्चिमी यूपी की अधिकतर सीटों पर RLD का जोर है. इस गठबंधन में अब तक RLD को कुल 26 सीटें दी गई हैं.

यूपी में 7 चरणों में होने हैं चुनाव
UP में सबसे ज्यादा कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे और सभी चरणों के नतीजे 10 मार्च को आने हैं.