नई दिल्ली: यूपी असेंबली चुनाव के लिए बीजेपी का अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में इस गठबंधन की घोषणा की.

‘सीटों के बंटवारे पर तीनों दलों में हुई बातचीत’
जेपी नड्डा ने कहा, ‘यूपी में होने वाले असेंबली चुनाव में बीजेपी अपने सहयोगियों अपना दल और निषाद पार्टी के साथ चुनाव में उतरेगी. इस संबंध में तीनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, जिसमें चर्चा की गई कि कौन पार्टी, कहां से चुनाव लड़ेगी. तीनों पार्टियां मिलकर प्रदेश की 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.’

‘यूपी में कई तरह के हुए सकारात्मक बदलाव’
जेपी नड्डा ने कहा, ‘हम यूपी में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. यूपी में डबल इंजन की सरकार आगे भी प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगी. केंद्र का सपोर्ट के बाद योगी सरकार ने विकासक योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है. यूपी की जनता को आगे भी विकास की नई कहानी देखने को मिलेगी. यूपी में कनेक्टिविटी, शिक्षा और मेडिकल एजुकेशन में बहुत बदलाव देखने को मिला है.’

जो कहा, वो करके दिखाया- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा, ‘निवेश में भी यूपी में परिवर्तन दिखता है. यूपी में पहले पलायन होता था, वहीं आज यूपी एक destination बन गया है. यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. प्रदेश में 5 साल पहले पलायन होता था. शाम होते ही गलियां सूने लगती थी. दिनदहाड़े अपहरण हो जाते थे. यूपी में माफिया और सरकार का नेक्सस था. आज यूपी में रूल ऑफ लॉ है. हमने जो कहा था, वो कहकर दिखाया है.’

संयुक्त गठबंधन से ताकत उभरी- अनुप्रिया पटेल
अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘हमारा दल लंबे समय से NDA का हिस्सा रहा है. संयुक्त गठबंधन से ताकत उभरी है. सामाजिक न्याय की अवधारणा और प्रबल हुई है. हम सबने मिलकर तय किया है कि अपना दल और निषाद पार्टी के साथ बीजेपी के इस गठबंधन को 2022 के चुनाव में भी आगे ले जाएंगे.’

‘यूपी में बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार’
निषाद पार्टी के संजय निषाद ने कहा, ‘भगवान श्रीराम ने निषाद को गले मिलकर लंका पर विजय हासिल की थी. समुद्री मछुआरों को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम किया गया. किसी तरह की घटना होने की जानकारी उन्हें समय पर दी जा रही है. मोदी सरकार ने मत्स्य मंत्रालय को अलग बनाया. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार यूपी में बनेगी.’