मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावजैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत की कमान संभाले अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियों से लेकर बैठकें कर रहे हैं. गुरुवार को मुरादाबाद के बुद्धिविहार ग्राउंड में जनविश्वास यात्रा जनसभा में अमित शाह ने बुआ, बबुआ और बहन बोलकर मायावती, अखिलेश और प्रियंका गांधी को ललकारा और कहा कि तीनों मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा पाएंगे. मुरादाबाद की रैली में अमित शाह ने अबकी बार, भाजपा 300 पार का नारा भी दिया.

अमित शाह ने मायावती, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी चुनाव आ गया है, थोड़ा बाहर निकलिए. बाद में मत कहना है कि बाहर नहीं निकले थे. बुआ, बबुआ और बहन तीनों इकठ्ठा हो जाएं फिर भी भाजपा कार्यकर्त्ता के आगे दाल नहीं गलने वाली है. समझ रहे हो ना कि बहन किसको कह रहा हूं. प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसते उन्होंने आगे कहा कि बहन जी की तो अभी ठंड ही नहीं गई है. अरे चुनाव आ गया है, बहन जी थोड़ा बाहर भी आ जाओ.

अमित शाह ने कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आतंकी आते थे, तो दिल्ली वालों की उफ नहीं निकलती थी. उड़ी और पुलवामा हमला हुआ तो हमारी सरकार ने 10 दिन में उनके घर में घुसने का काम किया. 370 हटानी चाहिए थी, बुआ, बबुआ उसका विरोध करते थे.आज कश्मीर देश का अभिन्न अंग बना है. मोदी जी के अलावा कोई यह काम नहीं कर सकता था.

अखिलेश यादव पर हमला कर अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी, मोदी जी ने रामजन्म भूमि मंदिर बनाया. मोदी जी ने नींव डाली. राम मंदिर आंदोलन पर गोली किसने चलाई थी. सपा सरकार ने चलाई थी. 2014 और 19 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत मिला. कुछ ही महीनों में गगनचुंबी राम मंदिर बनने जा रहा है. अमित शाह ने अखिलेश यादव के लिए निजाम का मतलब समझाया और कहा कि निजाम का मतलब शासन होता है, मगर अखिलेश के NIZAM का मतलब – नसीमुद्दीन, इमरान, आजम और मुख्तार था. आपको ये वाला निज़ाम चाहिए क्या, या योगी-मोदी जी का सुशासन चाहिए.

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि यहां पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बलात्कार के बाद कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. लेकिन माताओं की सुरक्षा और बहनों का सम्मान भाजपा का वचन है, उत्तर प्रदेश की जनता को. किसी की हिम्मत नहीं है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माताओं बहनों से छेड़खानी कर पाए. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक मोदी जी ने हटा दिया तो इनके पेट मे मचलन हो रही है. मुस्लिम माताओं और बहनों को अधिकार देने चाहिए कि नहीं चाहिए.