ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गांव रोहटा में सिवालखास से गठबंधन प्रत्याशी हाजी गुलाम मोहम्मद के पक्ष में सभा को संबोधित किया। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि बाबाजी की सरकार शुरू से ही किसान विरोधी रही है। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि पूंजीपतियों से ही सारे काम करवा लिए जाएंगे तो किसानों का क्या होगा? चौधरी साहब हमेशा से ही किसानों के हित में खड़े रहे। मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबाजी की नजर में सभी गुंडे और माफिया हैं। उनकी नजर में एक गुंडा मैं भी हूं।

सोमवार को सिवालखास विधानसभा के गांव रोहटा में गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि यह चुनाव पांच साल का चुनाव है और इसमें जो सरकार ने तानाशाही करते हुए गरीबों की रोजी रोटी छीनी है, कोरोना के समय में निहत्थे लोगों पर लाठियां बरसाई हैं। अब समय आ गया है कि वोट की चोट से बदला लेना है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बेरोजगार है और किसान को अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा। नौजवान की उम्र निकली जा रही है, लेकिन भर्ती नहीं निकल रही है।

जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने के बाद भर्ती की आयु बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा, ताकि युवाओं को मौका मिल सके।गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोग हनुमान की तरह अपनी ताकत भूल गए थे, लेकिन अब हमें ताकत दिखानी होगी।

जयंत ने दावा किया कि गठबंधन के आगे कोई भी पार्टी टिक नहीं रही है। जाट-मुस्लिम एकता और भाईचारे पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि यह जो ताकत टिकी हुई है, इसे आप सभी को बनाए रखना है, क्योंकि यह चुनाव संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का चुनाव है। अगर सरकार बनाओगे तो लठ नहीं चलेगा।

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए जयंत ने कहा कि पांच साल में चौधरी साहब का नाम नहीं लिया गया।लेकिन अब चौधरी साहब याद आ रहे हैं। जिससे साबित होता है कि भाजपा का मौसम खराब है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह तय करना है कि वोट किसे देना है। युवाओं ने पूरे पांच साल रोजगार के नाम पर लाठी खाए हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में बाबा, दादाजी को कहा जाता है। योगी बाबा को क्या पता कि बाबा किसे कहते हैं। उनका उग्र स्वभाव है, तो बताइए वह बाबा कैसे हुए? वह कहते हैं 10 फरवरी के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। अब बाबा जी को कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है।

जयंत चौधरी ने कहा, ‘ऐसा भर-भरकर वोट करो, ईवीएम की मशीन को ऐसे भर के वोट दो, बटन को ऐसे दबाओ कि बाबा योगी पहाड़ों में जाकर रुकें।’ उन्होंने कहा कि अब टेस्ट मैच खेलने का समय गया, अब 20-20 का समय है। भाजपा का विकेट गिराना है। उन्होंने जनता से लखनऊ में लठ गाड़ने के लिए जोश भरा। प्रधानमंत्री के बिजनौर कार्यक्रम रद्द होने पर जयंत सिंह ने कहा कि अच्छी धूप खिलने के बाद भी भाजपा का मौसम खराब है।

सिंबल का नहीं, सवाल सरकार बनाने का है
रालोद के सिंबल पर सपा के कई प्रत्याशी उतारने के सवाल पर जयंत ने कहा कि वे सभी सब ऐसे हैं जिन्होंने हमारी पार्टी ज्वाइन की है। जयंत ने कहा कि उनकी पार्टी में खुला संवाद होता है। हमारे लोगों की चौधराहट है और उन्हें मनाना भी होता है। हमने उन्हें समझाया कि सवाल सिंबल का नहीं यूपी की 403 सीटों पर चुनाव लड़ सरकार बनाने का है। वे ये बात समझ गए और जी जान से चुनाव में जुट गए।

तो हमेशा के लिए खत्म हो जाता भाईचारा
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि 2013 के दंगे के बाद अगर रालोद भाजपा के साथ चला गया होता तो आज पश्चिमी यूपी में भाईचारा न बनता। हमने भाईचारे के लिए लगातार काम किया है।