वाराणसी : प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी की पांच बोगियां बनारस रेलवे स्टेशन के ठीक पहले मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पलट गईं। हादसे के वक्त मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इंजन के बाद की आधा दर्जन बोगियों के परखच्चे उड़ गए। पलटने से पहले मालगाड़ी और ट्रैक के बीच आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आबादी के बीच बड़ा हादसा टल गया। उधर, सूचना मिलते ही डीआरएम सहित अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच लाइन क्लीयर कराने में जुट गए। अप लाइन पर हादसा होने से बनारस स्टेशन आने वाली दो ट्रेनों को कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया।  

ट्रेन अप बीएसीएन वाराणसी होते हुए अप लाइन से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बनारस स्टेशन के उत्तरी छोर पर महमूरगंज ओवरब्रिज के नीचे रोलिंग हट के पास रात ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लेने की वजह से पांच बोगियां आपस में टकराते हुए पलट गईं। पटरियों के बीच के लगे स्लीपर के परखच्चे उड़ गए। 

हादसे से पटना से बनारस स्टेशन पर आने वाली पटना-बनारस ट्रेन को कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं गोरखपुर से बनारस आने वाली इंटरसिटी ट्रेन को वाराणसी सिटी में शार्ट टर्मिनेट किया गया। वहीं डाउन लाइन पर परिचालन बहाल रहा। सूचना पाकर डीआरएम रामाश्रय पांडेय विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। देर रात तक अप लाइन पर राहत बचाव का कार्य जारी रहा। डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने बताया कि बोगियां खाली हैं और हादसे में लोको पायलट सहित अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रैक पर सांड़ के अचानक आ जाने से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लिया और यह हादसा हुआ।
 
रात में हुए हादसे से दो ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट हो गईं। इस दौरान इन ट्रेनों के यात्रियों को लेने पहुंचे परिजनों और दोस्तों को जब मालूम चला कि पटना-बनारस और गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन बनारस नहीं आकर कैंट और वाराणसी सिटी तक आएगी तो परेशान हो गए।