नई दिल्ली: यूपी में भले ही असेंबली चुनावों का शोर हो लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चुपचाप अपने काम में जुटा हुआ है. डिपार्टमेंट ने नोएडा में पूर्व IPS के घर पर रेड डालकर करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. नोट की गड्डियां इतनी ज्यादा थीं कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ गई.

सोमवार से शुरू हुई घर में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-50 में पूर्व IPS आरएन सिंह का मकान हैं. वे यूपी कैडर में 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी रहे हैं. वे अपनी पत्नी के साथ मिर्जापुर में रहते हैं. वहीं सेक्टर 50 नोएडा में उनका बेटा सुयश और उसका परिवार रहता है.

आयकर विभाग को मुखबिर से इस घर में बेनामी संपत्ति रखे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद विभाग की टीम सोमवार देर शाम वहां पहुंची. टीम को पता चला कि सुयश ने घर के बेसमेंट में ‘मानसम कंपनी’ बना रखी है. यह कंपनी किराये पर लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करती है.

3 करोड़ रुपये मिले कैश
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को घर के बेसमेंट में करीब 650 लॉकर मिले. देर रात उनमें से 3 लॉकर खोले गए, जिनमें नोट और जेवरात भरे हुए थे. विभाग को उन लॉकर्स में से करीब 3 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. इन नोटों को गिनने के लिए विभाग को मशीनें मंगानी पड़ गई.

नोटों और जेवरात से भरे मिले लॉकर
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स की रेड में अब तक कई लॉकर्स खोले जा चुके हैं. उन लॉकर्स से विभाग को बेशुमार पैसा और जेवरात मिले हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक लॉकर किराये पर देने के नाम पर कई अनियमितताएं पाई गई हैं. मसलन, वहां लॉकर लेने वालों के केवाईसी नहीं मिले हैं. जबकि कइयों का दूसरा रिकॉर्ड नहीं मिला है.

बेसमेंट में बने हुए हैं 650 लॉकर्स
आयकर विभाग अब इस बात का पता लगा रहा है कि लॉकर सुविधा शुरू करने के लिए क्या पूर्व IPS के बेटे ने उचित तरीके से परमीशन ले रखी थी. जिन लोगों ने उन 650 लॉकर्स में धन छुपा रखा है, वे लोग कौन हैं. कहीं यह सारा धन ब्लैक मनी तो नहीं, जिसे दुनिया की नजर बचाकर बेसमेंट में छिपा दिया गया था. इस खेल में पूर्व IPS आरएन सिंह और उनके बेटे की भूमिका की भी जांच हो रही है.

बेटे के पास सारे रिकॉर्ड
अपने घर पर छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर आरएन सिंह ने कहा कि वे अपने गांव में थे. इनकम टैक्स रेड की सूचना मिलने पर वे नोएडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा क्लाइंट्स को लॉकर्स सर्विस उपलब्ध करवाता है. ये लॉकर्स किन्होंने किराये पर ले रखे हैं, इसका सभी रिकॉर्ड उनके बेटे के पास है.