लखनऊ. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने तबादलों के खेल की आशंका पर मत्स्य विकास विभाग के अफसरों के तबादले निरस्त कर दिए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ अफसरों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें थीं जिससे यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार में कुछ अधिकारी पंजे, हाथी और साइकिल वाले मौजूद हैं। ऐसे लोगों को समय-समय पर चिह्नित किया जाता है। इससे जनप्रतिनिधियों को मुश्किल होती है।

यूपी सरकार पहले स्वास्थ्य विभाग फिर लोक निर्माण विभाग और फिर जलशक्ति विभाग में तबादलों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सवालों को घेरे में है। ऐसे में मत्स्य विकास विभाग में इस निर्णय को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया। उनके गृहमंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में हुए खुलासों से राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।