सूत्रों के मुताबिक सरकार दिन में तो कुछ ढील दे सकती है, लेकिन रात और साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रखा जा सकता है। सरकार को आशंका है कि एकाएक पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर देने से संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हो सकता है। सरकार चाहती है कि संक्रमितों की संख्या 1000 से नीचे आ जाए तभी पाबंदियों को हटाया जाए। यही वजह है चरणबद्ध तरीके से छूट देकर स्थितियों का आकलन किया जाएगा। हालात सामान्य होने के बाद ही कई चरणों में अलग-अलग गतिविधियों पर लगी पाबंदियों में छूट देने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश में भी एक जून से फेज वाइज लॉकडाउन को खोला जा सकता है, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्फ्यू आगे भी जारी रहने की संभावना है. राज्य को अनलॉक करने के इस पर आज योगी सरकार अंतिम मुहर लगा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी की आदित्यनाथ सरकार राज्य में अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है. सरकार को डर है कि इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. इसलिए अलग-अलग फेज में कई तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी.

करीब 23 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कोरोना संक्रमण के केस में अब तक 82 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई है और इसके लिए राज्य सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के चलते ही संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है. बता दें कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत रह गई है और इसी वजह से राज्य में एक जून से लॉकडाउन में ढ़ील दी जा सकती है।

इन गतिविधियों में मिलेगी लॉकडाउन से छूट
शादी का सामान बेचने वालों को मिलेगी छूट.
गारमेंट्स की दुकानों को मिलेगी छूट.
सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी.
50 प्रतिशत क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को छूट मिल सकती है.
33 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ सभी सेक्‍टर के प्राइवेट और सरकारी कार्यालय खुल सकेंगे.

इनपर लगी रहेगी रोक
शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे.
सिनेमा घर और थिएटर नहीं खुलेंगे.
सैलून नहीं खुलेंगे.
कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी.
सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

यूपी में इस तरह बढ़ाया गया लॉकडाउन

08 अप्रैल को लगा पहला लॉकडाउन, जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस वहां नाइट कर्फ्यू.
17 अप्रैल को पूरे प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया.
20 अप्रैल को शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान.
30 अप्रैल को वीकेंड लॉकडाउन, पहले एक दिन बढ़ाया फिर 6 मई तक बढ़ा.
05 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 10 मई किया गया.
09 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई किया गया.
15 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 24 मई किया गया.
24 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 31 मई किया गया.