लखनऊ। यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज यानी शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है। इसको लेकर शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा जिसके लिए 18 जिलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी पहले चरण के लिए शनिवार व रविवार को नामांकन दाखिल करेंगे। सभी प्रत्याशी ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के लिए सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

बता दें कि नामांकन दाखिल करने के बाद पांच व छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी सात अप्रैल को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे व इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

पहले चरण में 15 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सहारनपुर, बरेली, गाजियाबाद, रामपुर, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, हरदोई, प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही में मतदान होगा।

चुनाव की प्रक्रिया चार चरणों में
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया 3 अप्रैल, दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल, तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल और चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा।

पहला चरण: 15 अप्रैल को 18 जिलों में
नामांकन : 3 से 4 अप्रैल तक, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच : 5-6 अप्रैल, सुबह आठ बजे तक
नामांकन वापसी : 7 अप्रैल को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिह्न आवंटन : 7 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से
जिले – सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही।