मेरठ। यूपी वाले आगामी तीन दिन बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें। कहीं ऐसा न हो कि आप शहरों में निकलें और जाम में फंस जाएं। कल से यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा शुरु हो रही है जो तीन दिन (23, 24 व 25 अगस्त) चलेगी। इसके बाद 30 व 31 अगस्त को यह परीक्षा होगी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का शहर में जमावड़ा रहेगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होना तय है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए मेरठ जनपद में कुल 36 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 34 सेंटर शहरी क्षेत्र और दो सेंटर देहात क्षेत्र (जानी व मुंडाली) के हैं। इस लिहाज से शहर में अभ्यर्थियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़नी तय है। पहले दिन यानि 23 अगस्त की बात करें तो एक पाली में 17400 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इतने अभ्यर्थियों के साथ अगर एक एक परिजन भी परीक्षा दिलाने पहुंचा तो यह संख्या दोगुनीहोजातीहै।
एडीजी जोन, मेरठ, ध्रुवकांत ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लें। जाम वाले प्रमुख बिंदू चिह्नित कर वहां ट्रैफिक पुलिस को लगाया जाए ताकि जाम की स्थिति पैदा हो तो तत्काल खुलवाया जा सके।
बाहरी छात्र भी होंगे शामिल
अफसरों की मानें तो इस बार बाहरी अभ्यर्थियों का सेंटर भी मेरठ में डाला गया है। बिहार के 5414 अभ्यर्थी और मध्य प्रदेश के 3552 अभ्यर्थी यहां बनाए गए सेंटर में परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी न हो, ऐसे में अभ्यर्थीगुरुवार रात को शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी देकर मुफ्त सफर करेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी परिचालक को उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी को मुफ्त सफर के लिए जीरो मूल्य का टिकट दिया जाएगा। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को होगी। इसके लिए मेरठ में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश के अभ्यर्थियों के अलावा बिहार और मध्यप्रदेश से भी करीब 9 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने हैं।