आगरा. आगरा कॉलेज की बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर एक्स्ट्रा क्लास में बुलाने के बहाने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है. छात्रा का आरोप है कि जब बीएससी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर राजेश वर्मा ने उन्हें एक्स्ट्रा क्लास के बहाने अपने पास बुलाया. उसके बाद टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरूवार को आगरा कॉलेज का घेराव किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर मंत्री तानिया सिंह ने बताया कि पूर्व में भी राजेश वर्मा पर कई छात्राओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश वे छात्राएं बदनामी के डर से विरोध नहीं कर पाए. लेकिन इस छात्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मदद मांगी. ABVP ने आवाज बुलंद कर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए आंदोलन किया है. तानिया का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी ओछी हरकत करना बर्दाश्त के बाहर है. आगरा कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. स्थापना के 200 साल पूरे करने जा रहा है. लेकिन यह हरकत आगरा कॉलेज का नाम मिट्टी में मिलाने जैसी है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आगरा कॉलेज आगरा में आंदोलन किया और उन्होंने प्राचार्य के सामने तीन मांग रखी. तान्या ने कहा कि राजेश वर्मा को अगर केबिन दिया गया है तो उनको तत्काल निरस्त कर देना चाहिए. इसके अलावा राजेश वर्मा के खिलाफ जांच कर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. जब तक जांच की जा रही है तब तक कॉलेज में राजेश वर्मा का प्रवेश बंद कर देना चाहिए. हालांकि आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल अनुराग शुक्ला ने इस पूरे मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया है. पीड़ित छात्रा को कॉलेज में बुलाया गया है. लड़की का पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.